Maharajganj

महराजगंज से नेपाल में चीनी की तस्करी का वीडियो वायरल, एसपी बोले जांच के बाद होगी कड़ी कार्रवाई

 


महाराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के नेपाल सीमा से सटे लक्ष्मीपुर खुर्द गांव से नेपाल को चीनी की तस्करी करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद तस्करी के मामले में पुलिस अधीक्षक डा.कौस्तुभ ने मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की बात कह रहे हैं। गौरतलब है कि नेपाल सीमा से सटे महाराजगंज जिले की 84 किलोमीटर की खुली सीमा है जिस पर एसएसबी समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां लगी हुई है और तस्करी को लेकर एसएसबी, पुलिस व विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता के बावजूद सीमा पर तस्करी नहीं रुक रही है। कभी पेट्रोलियम पदार्थ तो कभी मटर और अब इन दिनों भारतीय चीनी की तस्करी नेपाल सीमा पर तस्करों के लिए मुफीद बनी हुई है। नेपाल में महंगी चीनी होने के कारण तस्कर यहां से चीनी की बड़े पैमाने पर तस्करी कर रहे हैं। वायरल वीडियो में पिकअप से पहुंची चीनी को उतारकर महज चंद मिनटों में साइकिल के माध्यम से नेपाल भेज दी गई है। वायरल वीडियो होने आए बाद पुलिस अधीक्षक डा.कौस्तुभ ने बताया कि मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की बात कह रहे हैं।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील